पिड़ावा: कुंडला खेमराज में पब्लिक एप की खबर का असर, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य हुआ शुरू
पिड़ावा के कुंडला खेमराज में पब्लिक एप की खबर का जोरदार असर देखने को मिला है। गांव में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के कारण ग्रामीण पर पेयजल संकट छाने की खबर रविवार को प्रमुखता से प्रसारित की गई थी। इसके बाद आज सोमवार सुबह 11 बजे विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद गांव में पेयजलापूर्ति फिर से सुचारू होगी।