कुम्भराज: कलेक्टर ने ज़िला कार्यालय में ली बैठक, खाद्य वितरण, सीएम हेल्पलाइन व सड़क सुरक्षा पर दिए निर्देश
Kumbhraj, Guna | Dec 1, 2025 गुना कलेक्टर केके कन्याल की अध्यक्षता में 1 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समय सीमा बैठक हुई। कलेक्टर नहीं जिले में SIR पूरा होने पर अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी। खाद केंद्रों पर छाया पानी लाइन प्रबंधन और कृषि पुलिस राजस्व विभाग को लगातार निरीक्षण के आदेश दिए। सीएम हेल्पलाइन शिकायतें और निराकरण लंबित प्रकरण हेलमेट जागरूकता आदि को लेकर निर्देश दिए।