नवाबगंज: बाराबंकी में सलमान अली के शो में भीड़ बेकाबू, देवा महोत्सव में सैकड़ों कुर्सियां टूटीं, पुलिस ने कराया शांत
बाराबंकी जिले में आयोजित विश्व प्रसिद्ध देवा महोत्सव में गायक सलमान अली के मेगा नाइट शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान सैकड़ों कुर्सियां टूट गईं और पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।सारेगामापा विजेता सलमान अली को देखने के लिए उनके प्रशंसक शाम से ही देवा महोत्सव स्थल पर जुटने लगे थे।