गलोड़: तहसील गलोड के तीन और तहसील नादौन के एक युवक में नशे की पुष्टि, सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजे गए थे
तहसील गलोड के तीन और तहसील नादौन के एक युवक में नशे की पुष्टि हुई है। बीते जुलाई महीने में इन चारों को पुलिस ने पकड़ा था। चारों नशे की हालत में गाड़ी के पास खड़े थे और पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस पुलिस इन्हें पड़कर अस्पताल ले गई तथा वहां पर एमएलसी की प्रक्रिया को पूरा किया गया। इस दौरान इनका ब्लड सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था।