बक्स्वाहा: मड़देवरा की बेटी अदिति जैन बनीं डिप्टी कलेक्टर
मड़देवरा की बेटी अदिति जैन बनीं डिप्टी कलेक्टर बकस्वाहा जनपद के ग्राम मड़देवरा की अदिति जैन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2023 परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन पाकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। वे अर्चना जैन व अशोक कुमार जैन की सुपुत्री हैं। अदिति ने प्राथमिक शिक्षा मड़देवरा से लेकर स्नातक तक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इससे पूर्व भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे