चकिया पिपरा: कल्याणपुर, पिपरा एवं मधुबन विधानसभा का द्वितीय लेखा जांच 03 नवम्बर को अनुमण्डल पदाधिकारी कार्यालय चकिया में होगी
16 कल्याणपुर, 17-पिपरा एवं 18-मधुबन विधानसभा का द्वितीय लेखा जांच कर 03 नवम्बर को अनुमण्डल पदाधिकारी,कार्यालय चकिया के सभागार में होना सुनिश्चित है। अभ्यर्थियो को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। जानकारी रविवार शाम करीब 05:30 बजे मिली।