पिपरई: पिपरई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई
पिपरई थाना परिसर में रविवार को दोपहर लगभग दो बजे नवदुर्गा झांकी महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी प्रशांत यादव और तहसीलदार अनीश धाकड़ ने स्पष्ट हिदायत दी कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व सड़क पर शराब पीते या उपद्रव मचाते मिला तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए।