बेलदौर: सीएस ने बेलदौर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया, कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले
सिविल सर्जन खगड़िया रमेंद्र कुमार ने शुक्रवार की शाम चार बजे तक बेलदौर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पीएचसी प्रभारी मुकेश कुमार अनुपस्थित थे। पीएचसी सूत्रों ने कोर्ट में गवाही देने के लिए पीएचसी प्रभारी के खगड़िया चले जाने की जानकारी सीएस को दी। बताया जाता है कि औचक निरीक्षण के क्रम में तीन से चार कर्मी अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए।