उमरेठ: उमरेठ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 दुकानों पर की कार्रवाई, नमूने जब्त, अन्य दुकानदार दुकान बंद कर गायब
खाद्य सुरक्षा विभाग ने उमरेठ में 2 दुकानों की जांच कर नमूने लिए। इस दौरान सूचना मिलते ही अन्य दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर चले गए। इससे विभाग सिर्फ दो ही दुकानों से सैंपल ले पाया। बुधवारउमरेठ के महाराज होटल से दो नमूने लिए। विभाग ने बर्फी नमकीन के नमूने लिए।सरकार डेली नीडस से पनीर चाकलेट के नमूने लिए।