निर्मली: थाना क्षेत्र के दिघीया दुमहान गांव वार्ड 2 से नेपाली शराब की तस्करी करने वाला 1 व्यक्ति गिरफ्तार
Nirmali, Supaul | Oct 13, 2025 निर्मली थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिघीया दुमहान गांव वार्ड 2 से नेपाली शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सोमवार की शाम 5 बजे थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिघीया दुमहान गांव वार्ड 2 गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में की गई है.पुलिस ने उसके पास से 24.3 लीटर नेपाली शराब बरामद की है.आरोपी को उनके गांव