थरथरी: प्राथमिक विद्यालय अतवल चक में तीन दिन से मध्याह्न भोजन बंद
थरथरी प्रखंड क्षेत्र के अतवल चक स्थित प्राथमिक विद्यालय में पिछले तीन दिनों से मिड डे मील बंद है। इसके चलते बच्चों को भूखे पेट ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। इस मामले में जिप सदस्य तरुण यादव ने विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत किया है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। विभागीय लापरवाही से अतवल चक स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगातार तीन दिनों से बंद है