हनुमना: हनुमना पुलिस ने नशीली कफ सिरप तस्कर को नगर से किया गिरफ्तार, आरोपी करता था कफ सिरप उपलब्ध
Hanumana, Rewa | Nov 3, 2025 हनुमना पुलिस ने तस्कर को नशीली का सिरप उपलब्ध कराने वाले आरोपी को नगर से गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि कल 2 नवंबर को हनुमना पुलिस ने भुअरी गांव में दबिश देकर शैलेंद्र गुप्ता निवासी मलैगवा को 11 सीसी नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह कफ सिरप वह हनुमना निवासी मुन्ना साह उर्फ राकेश केसरी से खरीदा था।