जमुई: मोहनपुर गांव में पड़ोसियों ने मां, पुत्र और बहू को पीटकर किया घायल, तीनों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
Jamui, Jamui | Oct 28, 2025 लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर गांव में पूर्व के झगड़ा के रंजिश में पड़ोसियों ने पहले नवल कुमार बिंद को बिजली पोल से बाँधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। छुड़ाने पहुंची मां सुनीता देवी और बहु बबिता देवी पर भी तेज धार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और तीनों घायलों को सोमवार की रात 8:00बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।