दमोह: दमोह के घंटाघर में राज्यमंत्री लखन पटेल ने की खरीदारी, मिट्टी के दीये खरीदे
Damoh, Damoh | Oct 19, 2025 मप्र सरकार में राज्यमंत्री लखन पटेल शनिवार रात करीब 10 बजे शहर के घन्टाघर पँहुचे,राज्यमंत्री लखन पटेल ने यंहा दीवाली की खरीदारी की उन्होंने लोकल फ़ॉर वोकल का संदेश देते हुए मिट्टी के दिये और हार-फूल मालाओं की खरीद करते हुए लोगो को दीवाली की शुभकामनाएं दी।