कुम्भराज: कलेक्टर ने राजनीतिक दलों की जिला स्तर पर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली, मतदाता सूची पर हुई चर्चा
Kumbhraj, Guna | Oct 17, 2025 गुना कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी केके कन्याल 17 अक्टूबर को राजनीतिक दलों के जिले के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। निर्वाचन आयोग के निर्देश और त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुर्नवृक्षण संशोधन दावे आपत्ति आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं अवगत कराया गया।