सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर 50 क्विंटल मावा आगरा से आ रहा था, खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया डिटेन और सीज
सवाई माधोपुर दीपावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, मिलावटियो पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा,50क्विंटल, आगरा से आ रहा मावा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर डिटेन कर किया सीज *खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, सीएमएचओ सम्भाल रहे कमान*ऑफिसर वेद प्रकाश पूर्विया व नितेश गौतम की टीम द्वारा दीपावली के त्योहार पर लगातार ताबड़तोड़ छापेमार कारवाही