हज़ारीबाग: उपायुक्त ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया
हजारीबाग:उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने 11 अक्टूबर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, वार्ड और ओटी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और चिकित्सकों की रोस्टर व्यवस्था, उपकरण और दवा प्रबंधन में सुधार के निर्देश दिए। सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को समर्पण भाव से काम करने को कहा गया।