कोलायत: कोलायत चकविजयसिंहपुरा गांव में सेवा पर्व पखवाड़े में SDM व तहसीलदार 2:00 बजे तक नहीं पहुंचे, लोगों में रोष
कोलायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकविजयसिंहपुरा गांव में सेवा पर्व पखावाड़े के तहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान शनिवार को दोपहर 2:00 बजे तक कोलायत उपखंड अधिकारी राजेश कुमार तहसीलदार पूनम कंवर, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह नहीं पहुंचने से लोगों में रोष व्याप्त था। यह संबंध में sdm राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि 1 दिन में दो जगह कैंप होने से समस्या होती है।