
#अत्यंत_दुखद कल बनरही जंगल निवासी एक बालिका कलश का जल लेने कुआनो नदी पर गई उसी दौरान बालिका डूब गई थी काफी खोज बीन के बाद आज लाश मिली । ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस अपार दुख सहने का संबल प्रदान करें ।।
Basti, Basti | Sep 23, 2025

#अत्यंत_दुखद रूधौली विधान सभा क्षेत्र के जाता निवासी श्री बेचन चौधरी जी के 22 वर्षीय पुत्र जिसका फरवरी में शादी भी होनी थी ,अहमदाबाद में काम करने के दौरान बिजली के चपेट में आने से दुखद निधन हो गया। परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
Basti, Basti | Jul 17, 2025

#अत्यंत_दुखद क्षेत्र के भौखरी निवासी एक पिता के दो पुत्र एक का लगभग 18 माह पूर्व मार्ग दुर्घटना में निधन हो गया था और दूसरे पुत्र प्रमोद चौधरी "पिंटू" का ह्रदयघात से निधन हो गया। आज उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर अइला घाट
Basti, Basti | Jun 25, 2025

#अत्यंत_दुखद अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश! जिसमें लग भग 242 यात्री थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 🙏
Basti, Basti | Jun 12, 2025

#अत्यंत_दुखद क्षेत्र के परसा खाल निवासी दो नौजवान साथी 1. दिलीप कुमार पुत्र परशुराम दुबे 2. अमरनाथ दुबे पुत्र कृष्ण मुरारी दुबे जी का मार्ग दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी घर जाकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
Itwa, Siddharthnagar | Jun 2, 2025