पीथमपुर: पीथमपुर में आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्रा.लि. कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा, कार्रवाई जारी
Pithampur, Dhar | Oct 14, 2025 औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में सोमवार से आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई जारी हैं। 20 घंटे से अधिक समय से जारी यह कार्रवाई जारी रही। औद्योगिक क्षेत्र स्थित आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्लॉट संख्या 16, 18 और 19 (सेक्टर 2) पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है।