खुसरूपुर: खुसरूपुर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च
खुसरूपुर पुलिस ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अर्धसैनिक के साथ फ्लैग मार्च किया है। फ्लैग मार्च खुशरुपुर थाना से निकलकर महादेव हाई स्कूल होते हुए बांसटाल चौराहा पहुंचा है। फिर मोसिमपुर, सफीपुर गांव होते हुए खुसरूपुर बाजार होकर खुसरूपुर थाना पहुंचा है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराना है।