सोनाहातु: नवागढ़ ग्राम में खिजरी विधायक के प्रयास से लगा 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर
आज शुक्रवार को शाम 4:30 बजे अनगड़ा प्रखंड के नवागढ़ पंचायत के ग्राम नवागढ़ में खिजरी विधायक राजेश कच्छप के प्रयास से 100 KVA के नए बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव ने किया। इस अवसर पर महासचिव डोमन हजाम , ग्रामीण सुधीर पांडे, सिकंदर मुंडा, सहित आदि उपस्थित थे।