ठीकरी: ठीकरी नगर के बीच बाजार में बाइक सवार युवक राहगीर का मोबाइल लेकर फरार, सीसीटीवी फुटेज वायरल
Thikri, Barwani | Oct 28, 2025 ठीकरी नगर से एक पैदल राहगीर युवक जो कि अपने मोबाइल फोन से बात करते हुए जा रहा था उसके हाथ से बाइक सवार युवक मोबाइल फोन छिनकर निकल भागे दरअसल यह मामला सोमवार शाम सामने आया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ठीकरी के मेन रोड पर स्थित हार्डवेयर दुकान का है जिसके सामने से पैदल राहगीर युवक गुजरते हुए दिखाई थे रहा है वहीं कहीं से बाइक सवार बदमाश आए और मोबाइल लेकर भागे है