पधर: द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा, दम है तो मुझे पार्टी से बाहर करके दिखाए
Padhar, Mandi | Oct 12, 2025 द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि अगर किसी मे दम है तो मुझे पार्टी से बाहर करके दिखाए। भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है, किसी व्यक्ति विशेष की संपत्ति या विरासत नहीं। उन्होंने कहा कि 27 वर्षों तक दिन-रात मेहनत कर द्रंग में पार्टी संगठन को खड़ा किया, तभी जाकर भाजपा यहां मजबूत हुई और लगातार जीत हासिल कर सकी।