डेहर: सुकेत पार्क में देर रात आधा दर्जन युवक मिले, परिजनों से फोन पर की बात, DSP सुंदरनगर ने सघन निरीक्षण अभियान शुरू किया
Dehar, Mandi | Oct 31, 2025 डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण द्वारा स्वयं सुकेत पार्क में गुरुवार रात को सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क में लगभग एक दर्जन युवक पाए गए, जिनसे मौके पर ही पूछताछ की गई।dsp भारत भूषण ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि संबंधित युवकों के अभिभावकों से उनके मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क स्थापित कर आवश्यक जानकारी साझा की गई और जांच जारी है।