गुण्डरदेही: खैरबना में आयोजित शहादत समारोह में विधायक कुंवर निषाद ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
गुण्डरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम खैरबना में समर्पण शिक्षण समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित "शहादत समारोह" में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर शहीद जवान गजरू राम मंडावी एवं स्व.रतन लाल मंडावी (भूतपूर्व सैनिक) की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके उपरांत शहीद के परिवार का सम्मान भी किया गया