टीकमगढ़: जतारा-छतरपुर मार्ग जर्जर, नपा के विरोध में पूर्व विधायक ने बस स्टैंड के पास सड़क पर किया वृक्षारोपण
टीकमगढ़ में जतारा छतरपुर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल कई बार शिकायत के बाद भी नहीं ध्यान आयदिन सड़क हादसे नगर पालिका का नहीं ध्यान न होने पर भाजपा पूर्व विधायक राकेश गिरी के द्वारा सड़क पर गढ्ढों में वृक्षारोपण कर विरोध प्रदर्शन किया है।