राहतगढ़: भोपाल तिराहे पर नगर परिषद की कार्रवाई, 9 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, ₹7000 राजस्व वसूला
नगर के भोपाल तिराहे पर ग़दगी एवं अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें घरेलु गैस सिलेंडर का दुकानो में उपयोग करने पर दुकानदारों पर कार्यवाही में 9 गैस सिलेंडर जप्त किए गए, वही दुकान में गंदगी एवं नाली के ऊपर अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई, इस दौरान चलानी कार्येवाही में 7000 रुपये का राजस्व वसूला गया।