रिश्तों का कत्ल: राजसमंद के खमनोर में पिता ने नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत। राजसमंद के खमनोर में रिश्तों का कत्ल! एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या कर दी। सूचना पर खमनोर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राजसमंद ASP पारीक और नाथद्वारा DYSP राजावत भी मौके पर मौजूद हैं।