बनमा इटहरी: सहरसा: डीएम एवं एसपी ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए बनमा ईटहरी का दौरा किया
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को सहरसा के जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। दौरा के क्रम में अधिकारियों ने घोरदौड़, पहलाम चौक, कुशमी, तेलियाहाट बाजार, बनमा चौक का दौरा किया।