हाटपिपल्या विधानसभा के चार बार के विधायक रहे तेजसिंह सेंधव आज आष्टा पहुंचे जहां उन्होंने आष्टा विधानसभा के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर से उनके कार्यालय पर मुलाकात की इस दौरान विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने हाटपिपल्या के पूर्व विधायक तेजसिंह सेंधव का स्वागत किया !