सोनबरसा: सोनबरसा थाने में 1291.25 लीटर देशी व विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण
सोनबरसा। थाना परिसर में अंचलाधिकारी की उपस्थिति में कुल 1291.25 लीटर देशी एवं विदेशी शराब का विधिवत् विनष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई विभिन्न कांडों में जब्त की गई शराब को न्यायालयीय आदेश के आलोक में की गई।