भादरा: गांव बीबीपुर की रोही में भिरानी पुलिस ने अवैध देशी पिस्तोल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
भिरानी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत शुक्रवार रात बीबीपुर रोही से सुभाष चन्द्र जांगड़ा निवासी शेरड़ा, हाल नाशिक (महाराष्ट्र) को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25(1-बी)(ए) के तहत मामला दर्ज हुआ। कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार व एएसआई प्रकाशचन्द्र की विशेष भूमिका रही।