हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध विदेश भेजने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से लगभग 349 पासपोर्ट, 2 लैपटॉप, मोबाइल फोन और दर्जनों युवकों के सीवी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मठिया गांव निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है।