अमरपुर: भीखनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास, ग्रामीणों में उत्साह
Amarpur, Banka | Oct 2, 2025 भीखनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास, ग्रामीणों में उत्साह माहौल। अमरपुर के भीखनपुर पंचायत के बादशाह गंज चौक के समीप पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर अमरपुर पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत मुखिया वंदना कुमारी, शिक्षाविद ए.के. अमन, मुखिया सहयोगी रितेश कुमार, राजकुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।