फिरोज़ाबाद: फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धार्मिक स्थलों से 53 लाउडस्पीकर हटाए, ध्वनि प्रदूषण पर कसी लगाम
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम-2000 के तहत विशेष अभियान रविवार देर शाम 6 बजे करीब चलाया। अभियान के दौरान जिलेभर में धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों से कुल 53 लाउडस्पीकर हटवाए गए। थाना उत्तर से 6, दक्षिण से 8, रसूलपुर से 4, रामगढ़ से 6, नारखी, पचोखरा, रजावली, लाइनपार व अन्य थाना रहे।