आहोर: आहोर के डोडियाली स्कूल में प्रार्थना स्थल के टीन शेड का शिलान्यास, विधायक सहित सभी लोग रहे मौजूद
Ahore, Jalor | Nov 7, 2025 आहोर पंचायत समिति के डोडियाली राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नवनिर्मित प्रार्थना स्थल पर टीन शेड का शुक्रवार दोपहर 2बजे शिलान्यास किया गया। यह निर्माण प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जलग्रहण कार्यक्रम के तहत EPA मद से हुआ है।