खंडवा नगर: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित
नवरात्रि उत्सव और खासकर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान खंडवा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इसे लेकर पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी कर दिया हैं। इसके तहत 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही पुराने बस स्टैंड से बसों संचालन नहीं होगा। यह जानकारी मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग मिली है।