#टेहटा की युवती के साथ गैंगरेप. मुख्य आरोपी गिरफ्तार.
#मखदुमपुर #जहानाबादयुवती के साथ गैंगरेप
प्राथमिकी दर्ज
मखदुमपुर,
मखदुमपुर, निज संवाददाता संतोष कुमार मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा बाजार के रहने वाली एक युवती के साथ भेलावर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक बलात्कार की घटना हुई है। घटना रविवार शाम की बताई जाती है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना भेलावर थाने को दी गई थी । सूचना मिलने पर भेलावर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। युवती से पूछताछ के बाद उसे टेहटा थाना में भेज दिया गया। युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। उसके बाद घटना की जांच की गई। मेडिकल जांच के बाद चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।