देव: केताकि नहर रोड में पैक्स गोदाम के पास से 135 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार
Deo, Aurangabad | Sep 27, 2025 दिनांक - 27/9/25 को विशेष समकालीन अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान केताकी नहर रोड में पैक्स गोदाम के पास एक मोटरसाइकिल एवं 135 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद कर 1.कुंदन कुमार पिता- संजय रिकियासन 2. पवन कुमार पिता मुकुन रिकियासन दोनों ग्राम केताकि मठ थाना - देव जिला - औरंगाबाद को निरुद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।