मेरठ: पीपलखेड़ा में विकलांग भाई-भाभी का छोटा भाई बना दुश्मन, जमकर की मारपीट, थाना पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Meerut, Meerut | Oct 9, 2025 लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव में विकलांग शख्स साबिर का उसका छोटा भाई खालिद जान का दुश्मन बन बैठा है बताया गया कि मकान के विवाद में खालिद आएदिन मारपीट करता रहता है और जान से मारने की धमकी देता है।