हुज़ूर: भोपाल में बदमाशों का आतंक जारी, पीड़ित उस्मान परिवार की सुरक्षा और न्याय की कर रहे मांग
Huzur, Bhopal | Oct 9, 2025 राजधानी भोपाल में हिस्ट्रीशीटर जुबेर मौलाना के गुर्गों की वसूली गैंग सक्रिय है। ऐशबाग निवासी उस्मान ने शुभम रेकवार से 40 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे, लेकिन एक लाख 50 हजार लौटाने के बाद भी जुबेर मौलाना के इशारे पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उस्मान और उसके परिवार को शुभम, फैजान और शाहरुख से जान का खतरा है। शुभम पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है|