भोपाल के भेल दशहरा मैदान में चल रहे भोपाल उत्सव मेले में इस बार एक अनोखा और रोमांचक आकर्षण देखने को मिल रहा है। मेले में पहली बार जलपरी का लाइव शो लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बना हुआ है। पानी से भरे बड़े टैंक में जलपरी का प्रदर्शन बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपनी और खींच रहा है|