भादरा: एजीटीएफ और गोगामेड़ी पुलिस ने रोहित गोदारा, वीरेन्द्र चारण गैंग के मुख्य शूटर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया
एसपी हरीशंकर के निर्देशन में एजीटीएफ व गोगामेड़ी पुलिस ने रोहित गोदारा–वीरेन्द्र चारण गैंग के मुख्य शूटर विकास उर्फ शूटर सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार व 1 नाबालिग को निरूद्ध किया। इनके पास से 3 विदेशी पिस्टल, 70 जिंदा कारतूस व 5 मैग्जीन बरामद हुईं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।