कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर 19 दिसंबर को तहसील परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम कश्मीरी में धान व्यापारी यशवंत किराना एंड अनाज भंडार की संयुक्त जांच दल द्वारा जांच की गई। यह कार्रवाई खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान धान के अवैध रिसाइकल की आशंका को लेकर की गई है। जांच के दौरान व्यापारी के पास कुल 765 क्विंटल धान का स्टॉक पाया गया।