भिनगा: न्यायाधीश, डीएम और एसपी ने भिनगा जेल का किया निरीक्षण, जेल अधीक्षक को दिए निर्देश- जाति धर्म का भेदभाव न रखा जाए ध्यान
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश धर दूबे, DM अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं SP राहुल भाटी ने जिला कारागार भिनगा का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कैदियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली, वहीं जेल अधीक्षक को निर्देशित किया की बंदियों के मध्य जाति अथवा धर्म आधारित भेदभाव न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।