दतिया नगर: विश्व शक्तिपीठ मंदिर के पास दबंग ने खम्भे गाड़कर शासकीय भूमि पर किया अतिक्रमण, वीडियो वायरल
शहर में विश्व शक्तिपीठ पीतम्बरा मंदिर के पास 100 मीटर की दायरे में दबंग व्यक्ति ने शासकीय जमीन पर खम्भे गाड़कर अतिक्रमण कर लिया है। दबंग व्यक्ति ने शासकीय भूमि पर अवकाश वाले दिन खम्मा लगाया है। जिस पर 11 केवी का कनेक्शन होगा और डीपी लगाई जाएगी। रविवार दोपहर 01 बजे वीडियों वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया उसके बाद भी खम्भा नहीं हटाया गया।