बुरहानपुर: मंडी बाजार में किराना दुकान पर पटाखे बिक रहे थे, कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए
बुरहानपुर की कोतवाली पुलिस ने शनिवार दोपहर 12 बजे किराना दुकानों में कार्रवाई कर बिना लाइसेंस के बिक रहे पटाखे जब्त किए। पुलिस ने बताया कि मंडी बाजार में खानभाई फैक्ट्री के समाने किराना दुकान पर पटाखा बिकने की सूचना मिल थी। उसके पास लाइनेंस नहीं था, इसलिए कार्रवाई कर पटाखे जब्त किए गए। पुलिस ने किराना दुकान संचालक से पटाखों के संबंध में जानकारी मांगी गई।