हरलाखी: हुर्राही-पिपरौन गांव के बधार में मिला एक अज्ञात अधेड़ का शव
हरलाखी थाना के हुर्राही -पिपरौन गांव के बधार में रविवार को धान के खेत में ग्रामीणों को एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। शव की पहचान नहीं हो सकी। ग्रामीण भी शव की पहचान नहीं कर सके। शव काफी सड़ गल गया था। शव से दुर्गंध आ रही थी। शव का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को धान में फे