धनोरा: किसानों ने की थी वेयरहाउस की शिकायत, शिकायत के बाद भी नहीं हुई जांच
Dhanora, Seoni | Nov 17, 2025 धनोरा स्थित एसके वेयरहाउस कि किसानों के द्वारा 15 अप्रैल 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसका निराकरण आज तक नहीं हुआ किसानों का आरोप है कि विभाग शिकायतों पर जांच नहीं करना चाह रहा है किसानों ने शिकायत किया था कि खरीदी केंद्र पर किसानों पर दबाव बनाया गया तलाई में पक्षपात गुणवत्ता परीक्षण में कोताही तथा अन्य मुद्दों पर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर आज तक जांच